Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने में पीएलवी की भूमिका महत्वपूर्ण : एडीजे













शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़  । जनपद में चयनित पैरा लीगल वालियण्टर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अपर जनपद न्यायाधीश आर एन पाण्डेय ने कहा कि जन हित मे कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने में पराविधिक स्वयं सेवकों की भूमिका महत्वपूर्ण है । 






इस अवसर पर मां सरस्वती के चित्र के समक्ष  अपर जिला जज आर एन पाण्डेय  अपर जिला जज नवनीत कुमार न्यायिक अधिकारी सचिव मधु डोगरा ने दीप प्रज्वलित किया । श्री पांडेय ने कहा कि समाज मे गरीब शोषित पीड़ित को सरल सस्ता न्याय दिलाने के लिये सुप्रीम कोर्ट के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जाते है ,उन योजनाओं सहित शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों जागरूक करने  में पी एल वी की भूमिका महत्वपूर्ण है ।
उन्होंने कहा कि कुप्रशासन  के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम  पी एल वी को करना चाहिये ।इस अवसर पर उन्होंने सभी पी एल वी का परिचय लेते हुए उन्हें उनके कार्यो के प्रति  जागरूक किया ।अपर जिला जज नवनीत कुमार ने कहा कि नालसा  सालसा के निर्देशों का अनुपालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करवाता है ।








 सचिव मधु डोगरा ने पी एल वी की भूमिका के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी । संविधान की मूल संरचना ,मूल अधिकार सहित कर्तव्यों के प्रति जानकारी दी गई  इस अवसर पर विश्वनाथ त्रिपाठी एडवोकेट मीडिएटर  सहित सभी चयनित पी एल वी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे