Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शव दफनाने को लेकर दो पक्ष हुए आमने सामने,पटरंगा पुलिस की सक्रियता से टला बवाल











अमरजीत सिंह 
फैजाबाद! पटरंगा थाना अंतर्गत सरैठा गांव में शव दफनाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए हैं।मामला इतना बिगड़ गया कि लोग लाठी डंडे से लैस होकर मौके पर पहुंचे।तभी इसकी सूचना इलाकाई पुलिस को हुई।सूचना मिलते ही सक्रिय ही हुई पुलिस मौके पर पहुंच मामले को तूल देने वाले 8 लोगों को हिरासत में लेकर स्थिति को काबू में किया।





हाईवे चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया सरैठा गांव में राम कुमार पुत्र गया प्रसाद की पुस्तैनी जमीन थी।जिस पर गांव के ही कुछ लोग पहले से अंतिम संस्कार करते हुए आए हैं।अभी हाल ही में उक्त जमीन के बारे में रामकुमार को पता चला कि ये जमीन इसकी है।तब उसने तहसील प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर उसकी पैमाइस व कब्जा दिलाने की मांग की।






जिसके बाद उक्त जमीन को राजस्व टीम व पुलिस की मौजूदगी में हुई पैमाइश के बाद रामकुमार को दे दी गई।राम कुमार ने बताया सोमवार को गांव के ही एक 65 वर्षीय व्यक्ति शिव शंकर की मृत्यु हो गई थी।मृतक के परिजन उसकी ही जमीन पर जबरन अंतिम संस्कार करने लगे।मना करने पर विपक्षी मारपीट पर आमादा हो गए।तब उसने इस घटना की सूचना यूपी 100 सहित स्थानीय पुलिस व एसडीएम रुदौली को दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरबी 929 ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।इतने में क्षेत्रीय कानून गो अनुपम वर्मा हल्का लेखपाल सत्यनारायण पाठक सहित हाईवे चौकी प्रभारी भीमसेन यादव पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और रामकुमार की जमीन पर जबरन अंतिम संस्कार कर रहे लोगों को मना किया बावजूद गांव के कुछ लोग मामले को तूल देते हुए पुलिस व राजस्व कर्मियों से भी अभद्रता करने लगे।









चौकी प्रभारी ने बताया मामले में पुलिस व राजस्व कर्मियों से अभद्रता करने वाले 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है साथ ही मृतक के परिजनों को किसी अन्य जगह पर शव का अंतिम संस्कार कराने का निर्देश दिया गया।उन्होंने बताया मामले में हिरासत लिए गए सरैठा गांव के नितेश सिंह सहजराम साहेब बख्श अखिलेश रवीश कुमार भोला सिंह रामकेवल गुरु प्रसाद लोगों को शांति भंग की धारा 151 में पाबंद करते हुए एसडीएम के समक्ष पेश किया गया है।जहां से उन्हें जेल भेज जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे