अमरजीत सिंह
फैजाबाद।रविवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अयोध्या पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने अयोध्या में बड़ा बयान दिया है | साल 2019 चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा के खिलाफ एक बड़ा नारा देते हुए तोगड़िया ने कहा कि जिन लोगों ने राम मंदिर बनाने के नाम पर वोट लिया और राम भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया उनके लिए अब हिंदू समाज खुले तौर पर नारा दे रहा है नो मंदिर नो वोट |
मतलब अगर मंदिर नहीं बना सकते तो वोट लेने का कोई अधिकार नहीं है | अयोध्या में मौजूद डॉ प्रवीण तोगड़िया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए साफ तौर पर कहा कि बीते 4 वर्षों में केंद्र की सरकार पूरी तरह से विफल रही है | अपने पूर्व घोषित वादे के अनुसार ना बीजेपी सरकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर कोई कदम उठा सकी ना कश्मीर के मुद्दे पर ना ही किसानों के मुद्दे पर न ही बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर ,उल्टे राम भक्तों की आवाज को दबाया जा रहा है |अयोध्या में राम भक्तों को भोजन नहीं बनाने दिया गया हर तरफ उन पर प्रतिबंध लगाया गया | यह 100 करोड़ हिंदुओ की आवाज को दबाने का प्रयास है और यह आवाज दबने वाली नहीं है और ऐसे लोगों को सत्ता से बाहर करने का काम अब देश की जनता करेगी। तोगड़िया ने काह राम द्रोहियों का वोट के आधार पर बहिष्कार होगा और अगले चुनाव में जनता इन्हें जवाब देगी |
तोगड़िया ने खुले तौर पर कहा भाजपा और संघ के लोगों ने देश के हिंदू समाज को धोखा देने का काम किया है | राम के नाम पर वोट लेकर राम के नाम पर उन्होंने चुप्पी साध ली है | उल्टे राम के लिए आवाज उठाने वालों का दमन करने का प्रयास किया जा रहा है | मैं यह नहीं कहता कि अब भाजपा की जगह कांग्रेस को वोट दिया जाए | बल्कि तोगड़िया ने अपने बयान में स्पष्ट किया अब एक नई राजनीतिक पार्टी की जरूरत है जो भगवान राम के मंदिर के मुद्दे पर काम करें देश की आर्थिक समृद्धि के विषय पर सोचे और बेरोजगारी महंगाई पर काबू करें | वर्तमान सरकार ने ये सारे वादे किए थे साढ़े चार साल के कार्यकाल में सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया है | देश की जनता के साथ और 100 करोड़ राम भक्तों की भावना के साथ खिलवाड़ किया है वक्त आ गया है जवाब दिया जाए |बताते चलें कि डॉ प्रवीण तोगड़िया ने घोषणा की है कि मंगलवार की सुबह अपने समर्थकों के साथ अयोध्या में राम कोट की परिक्रमा करेंगे | वहीं समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन के लिए यह कार्यक्रम भी एक बड़ी चुनौती होगा | अब देखना यह है तोगड़िया के अन्य कार्यक्रमों की तरह इस कार्यक्रम को लेकर सरकार और जिला प्रशासन क्या रणनीति तय करता है।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया के अयोध्या कूच कार्यक्रम को लेकर एक बार फिर से अयोध्या का माहौल कुछ बदला हुआ है | इस कार्यक्रम पर लगे प्रतिबंध के मद्देनजर पूरी अयोध्या को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और अयोध्या में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है | खासतौर पर राम जन्मभूमि विवादित परिसर की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है |अयोध्या के आम बाशिंदों के साथ साथ खास वेशभूषा और हाथों में भगवा झंडा लिए तोगड़िया के समर्थकों पर जिला प्रशासन की खास नजर है |
बताते चलें कि डॉ प्रवीण तोगड़िया के अयोध्या कूच कार्यक्रम को देखते हुए रविवार को अफरा-तफरी का माहौल रहा | पहले तो तोगड़िया के अयोध्या प्रवेश पर प्रतिबंध की बात सामने आई और उसके बाद शाम ढलते ढलते अधिकारियों ने अपनी रणनीति बदल ली और तोगड़िया को अयोध्या में प्रवेश करने दिया |हालांकि धारा 144 का हवाला देते हुए तोगड़िया को किसी भी तरह के प्रदर्शन और संकल्प सभा की अनुमति नहीं मिली है | बावजूद इसके तोगड़िया अपने समर्थकों के साथ देर रात तक राम जन्मभूमि आंदोलन के शलाका पुरुष परमहंस रामचंद्र दास के समाधि स्थल पर धरने पर बैठे रहे और संकल्प सभा कार्यक्रम की अनुमति की मांग करते रहे | सोमवार को 3:00 बजे तोगड़िया ने संकल्प सभा करने की घोषणा कर रखी है |
लेकिन इस कार्यक्रम को ना होने देने के लिए जिला प्रशासन ने भी पूरी रणनीति बना रखी है और पूरी अयोध्या को सुरक्षा घेरे में जकड़ दिया है | प्रवीण तोगड़िया के इस कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या में बढ़ी सरगर्मी और सुरक्षा को लेकर आम लोग आशंकित हैं कि कहीं कोई विवाद ना हो जाए | जाहिर तौर पर संकल्प सभा करने की कोशिश की गई तो पुलिस कार्रवाई के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है | फिलहाल इन सभी स्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी अयोध्या में डटे हुए हैं


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ