अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के बलरामपुर इकाई अध्यक्ष हृदय राम वर्मा के नेतृत्व में आज कलेक्ट्रेट परिसर पर तमाम किसानों ने धरना दिया तथा प्रदर्शन करते हुए किसानों की समस्याओं को लेकर 6 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंप ।
हृदय राम वर्मा ने बताया की किसानों की मांगों को यदि पूरा नहीं किया जाता तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा । किसान सड़कों पर उतरेगा तो प्रशासन तथा शासन दोनों के लिए समस्या उत्पन्न होगी । किसान अन्नदाता है और अन्नदाता परेशानी में रहे यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
आज जो 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है उनमें किसानों के गन्ने का तत्काल भुगतान कराने, पूरे जिले में घूम रहे तमाम छुट्टा जानवरों को गौशाला खुलवा कर व्यवस्था कराने, जिले में सहकारी समितियों द्वारा खाद व बीज उपलब्ध कराने, सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने, जिले में कराए जा रहे शौचालयों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण कराने तथा गांव के पशुओं का टीकाकरण कराने के लिए चिकित्सकों को गांव में जाने की अनिवार्यता करने की मांग शामिल है ।
धरना प्रदर्शन के दौरान साबिर अली राम अमृत वर्मा श्री राम व दीनानाथ सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ