शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ ! आगामी लोकसभा चुनाव एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए भाजपा कार्यालय पर एक बैठक आयोजित हुई ! बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रवक्ता एवं भाजपा के प्रदेश मीडिया सह संपर्क प्रमुख राकेश त्रिपाठी मौजूद रहे ! बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री राजेश्वर पटेल ने की ! इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया और अभिनंदन किया !
इस दौरान राकेश तिवारी ने अपने मुख्य अतिथि संबोधन में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में जिलों की भाजपा मीडिया टीम को चुनावी मंच देते हुए आधुनिकता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है ! उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिलाया जाए इसमें लापरवाही करने वालों कर्मचारियों को आगाह किया जाए और जन-जन तक सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए !
श्री त्रिपाठी ने बूथ स्तर पर मतदाता पुनरीक्षण और सदस्यता अभियान को महा अभियान बनाकर काम करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि जनता और सरकार के बीच मीडिया संवाद का माध्यम होनी होनी है इसलिए मीडिया को सरकार की उपलब्धियों को अहम कड़ी बताते हुए कहा कि भाजपा ने 18 माह के कार्यकाल में लगभग 8 लाख से ज्यादा गरीब परिवार को को प्रधानमंत्री आवास देने का काम किया है !
इस दौरान उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की कई विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की ! बैठक में प्रमुख रूप से संजय सिंह आकाश दुबे दीपक राजेश पांडे राजेश सिंह सैनी जयसवाल मुरलीधर उपाध्याय हिमांशु सिंह मनोज सिंह आलोक दुबे आदि मौजूद रहे ! बैठक का संचालन जिला संयोजक मीडिया संपर्क प्रमुख गिरीश पांडेय ने किया !
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ