डॉ ओपी भारती
गोंडा :वजीरगंज में सड़क दुर्घटना में एक महिला की ट्रेलर के नीचे आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई।पिपरी रेहुआ निवासी सुनीता (35)अपने दो बच्चो को लेकर ससुर के साथ वजीरगंज के अनभुला में अपने बहन के यहाँ मुंडन में आयी थी।
आज सुबह मोटरसाइकिल से वापस घर जाते समय वजीरगंज के मछली मंडी के पास फैज़ाबाद की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रेलर ने ठोकर मार दिया, जिससे महिला सीधे ट्रेलर के पहिये ने नीचे गिर गई और ट्रेलर के चारो पहिये महिला के ऊपर से गुज़र गये , जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। क्षति विक्षत शव को पुलिस ने इकट्ठा कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है।
ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। मृतिका सुनीता के ससुर गुल्ले पुत्र भगीरथ ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस ने धारा 279, 337 ,338, 304 A IPC व 184 MV एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ