अमरजीत सिंह
फैजाबाद। हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पटरंगा पुलिस का असली चेहरा देख एक बिधवा महिला के होश उड़ गए। अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना में न्याय की उम्मीद लेकर महिला सीओ आफिस व थाने की गणेश परिक्रमा करने को मजबूर हैं। तीन दिन बाद मुकदमा न दर्ज होने से परेशान महिला ने सीओ व पुलिस महानिरीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। और पुलिस पर मोटी रकम लेकर मामले को दबाने का भी आरोप लगाया है।
बताया जाता कि जुनैदपुर निवासिनी ने पुलिस महानिरीक्षक व सीओ रुदौली को दिए गए शिकायती पत्र दिया है। पीड़िता का आरोप है कि 22/10/18 की रात को मैं अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी।कि भोर में गांव के ही मो.ताहिर पुत्र अकबर अली दीवार कूद कर मेरे पास पहुंच गये और मुंह दबाकर मेरे कपड़े उतारने लगे।बिरोध करने व चिल्लाने पर बच्चे जग गये। और हल्ला गुहार सुनकर पास पड़ोस के लोग जमा होने लगे।जब तक मैं दरवाजा खोलने गयी तब कर आरोपी दीवार कूद कर मौके से भाग निकला। सुबह मैं थाने पहुंच कर नामजद तहरीर दी।
मामले को तीन दिन बीत चुके है लेकिन थानाध्यक्ष पटरंगा द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई आरोपी धूम धूम कर प्रार्थना पत्र हटाने की धमकी देता है।कहता है कि कहीं शिकायत करोगी तो जान से मार देंगे आरोपी की नियत हमारे प्रति बहुत दिनों से खराब है यह चौथी घटना है। जबकि आरोपी हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके खिलाफ पटरंगा थाने में हत्या व गौकशी के मुकदमे दर्ज है। साथ ही महिला ने थानाध्यक्ष पटरंगा पर मोटी रकम लेकर मामले को दबाने का भी आरोप लगाया है वहीं सूत्रों की मानें तो आरोपी ताहिर अली एक मनबढ़ व दंबग प्रवृत्ति का है।
जबकि थानाध्यक्ष बिर्जेश सिंह ने बताया कि मामला मारपीट से सम्बंधित हैं छेड़छाड़ का फर्जी आरोप लगाया जा रहा है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ