अमरजीत सिंह
फैजाबाद।मवई थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया सूचना पाकर मवई थानाध्यक्ष रिकेश सिंह बाबा बाबाजार चौकी इंचार्ज राजेश गुप्ता तथा डायल 100 की दो गाड़ियां 0925 तथा 0927 मौके पर पहुँच कर तनाव पूर्ण स्थिति को नियंत्रित किया।जानकारी के अनुसार गांव के अरविन्द देव तथा राम मूर्ति के बीच काफी समय से भूमि विवाद बताया जा रहा है दोनों पक्ष उक्त भूमि पर अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहा है।
आज राम मूर्ति यादव उसी भूमि पर नींव की खुदाई कर रहे थे इस पर दूसरे पक्ष के अरविन्द देव ने डायल 100 पर इसकी सूचना दे दी।सूचना पाकर 0925 के प्रभारी योगेन्द्र बहादुर सिंह,अनिल यादव तथा पंकज मौके पर पहुंचे मामला तनाव पूर्ण होने की सूचना थानाध्यक्ष मवई को दी गयी।थानाध्यक्ष रिकेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर तत्काल पहुंचे।
उधर बाबा बाजार चौकी इंचार्ज राजेश गुप्ता तथा डायल 100 की 0927 के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे।थानाध्यक्ष ने दोनों पक्ष के अरविन्द देव, राकेश,रामकेवल,रमेश तथा रोहित को अपने हिरासत में लेकर थाने ले गये।थानाध्यक्ष ने मामले की जानकारी उप जिलाधिकारी को दी ।
इस पर उपजिलाधिकारी रुदौली टी पी वर्मा ने राजस्व निरीक्षक शुजागंज के नेतृत्व में पांच लेखपालों की टीम जमीन की पैमाइश के लिये मौके पर भेजा ।उप निरीक्षक प्रवीन प्रताप सिंह तथा चंदन सरोज पैमाइश के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से मौके पर जमे रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ