समरेन्द्र सिंह
गोरखपुर:प्रोफेसर डॉक्टर सुनील कुमार आर्य की पत्नी के मोबाइल पर अनजान न०से फोन और वाट्सअप करके दस लाख की रंगदारी मांगने वाला अभ्युक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा
विगत दिन सुनील आर्य अपने पूरे परिवार के साथ सिटी माल में सिनेमा देख रहे थे।तभी एक अनजान मोबाइल नंबर 8172969011 से उनकी पत्नी रंजना आर्य जो साई निरोग धाम में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है,उनकेे मोबाईल 9415691281 के न० पर फोन एवं वाट्सएप करके किसी ने दस लाख के रंगदारी प्रोटेक्शन मनी के रूप में मांगी थी
पीड़ित ने तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस आलाधिकारियों को दिया था,जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ एवं पुलिस अधीक्षक नगर विनय कुमार सिंह ने घटना के अनावरण के लिए क्षेत्राधिकारी कैंट प्रभात राय, प्रभारी निरीक्षक कैंट रवि राय, उ०नि० विनोद कुमार सिंह को लगाया था,पुलिस ने सर्विसलान्स की मदद से घटना में संलिप्त अभ्युक्त शमीम अहमद पुत्र डॉक्टर नसीम निवासी रानीपुर परसोहिया थाना पुरन्दरपुर जिला महराजगंज को घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ