Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसी टीवी की निगरानी मे दो दिवसीय पुलिस भर्ती परीक्षा












अमरजीत सिंह 
फैजाबाद।पुलिस भर्ती परीक्षा शान्ति पूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिये नोडल अधिकारी एसपी ग्रामीण ने की बैठक जिले मे दो दिवसीय पुलिस भर्ती परीक्षा को शांति पूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है ।इसके लिये नोडल अधिकारी एसपी देहात संजय कुमार ने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियो के साथ बुधवार की शाम बैठक कर रणनीति बनाई।









 ज्ञात हो कि पुलिस महानिदेशक कार्यालय लखनऊ द्वारा घोषित पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले मे 25 और 26 अक्टूबर को होने वाली पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा को लेकर महकमे ने तैयारियो के पुलिस प्रशासन एड़ी चोटी एक कर दिया है। तैयारियों की इसी कड़ी में बुधवार की शाम  नोडल अधिकारी व एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने पुलिस लाइन मे अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।





बैठक में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा 25 और 26 अक्टूबर को जिले के 26 केंद्रों पर होगी। नकल विहीन व सुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग ने प्रतिबद्धता का दावा किया है। पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा को लेकर एसडीएम /डीएसपी रैंक के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है।सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।







 पुलिस भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों में भी ललक देखी जा रही है। बैठक में सेनानायक रायबरेली डॉ अरविंद भूषण पांडेय ,सीओ सिटी धनंजय कुशवाहा, सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम, सीओ अयोध्या राजू कुमार साव, सी ओ मिल्कीपुर रुचि गुप्ता, सी ओ रुदौली अमर सिंह, व सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस के अन्य कर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे