Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अशोक वाटिका उजाड़ लगाई लंका आग , भाग खड़े हुए पहरेदार












शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़।  सीता सुधि लेने के लिए लंके श की अशोक वाटिका में पहुंचे भक्तराज हनुमान ने जमकर उत्पात मचाई। पल्लवित अशोक वाटिका को तहस- नहस कर दिया। जानकारी होने पर हनुमान जी का सामना करने आए राजकुमार व अक्षय कुमार को मुंह की खानी पड़ी। भनक लगने पर इंद्रजीत मेघनाथ हनुमान जी को अपने साथ लंका ले गया, जहां रावण ने हनुमान जी के पूछ में आग लगा दी। इस हनुमान जी अपनी लीला दिखाते हुए लंका नगरी में आग लगा दी। 



बुधवार की रात बबुरहा गावं में आयोजित रामलीला में नवदुर्गा पूजा रामलीला समिति के कलाकारों लंका दहन की मार्मिक प्रस्तुति की। रामलीला मंचन देखने आए श्रद्धालु हनुमान जी की लीला देख जयश्रीराम- जय श्रीराम के जयकारे लगाने लगे। पूरा वातावरण राममय हो गया।

रामलीला मंचन की शुरूआत सीता खोज से शुरू हुई। सीता हरण के बाद भगवान राम व लक्ष्मण मां जानकी की खोज में निकले। जहां रास्ते में शबरी मिली। उसे नवधा भक्ति की कथा सुनाई। 






वहां से पूछते हुए भगवान राम व लक्ष्मण ऋषिमूक पर्वत पहुंचे। जहां हनुमान जी द्वारा सुग्रीव से मित्रता हुई। इसके बाद बालिवध और फिर लंका दहन का रोमांचित मंचन हुआ। इस अवसर पर बीएल पटेल  राजेश श्रीवास्तव  गुड्डू मिश्र संतोष मिश्र पवन महेंद्र गुलाब  गरूण  अरूण  सोनू  वरूण  बब्लू मुकेश श्रीवास्तव रवि  सूरज संजय आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे