
सुनील उपाध्याय
बस्ती:मुख्यमंत्री योगीनाथ ने लखनऊ से बस्ती व कन्नौज में स्थित सेंटर फाॅर एक्सीलेंस का शुभारंभ विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को किया। प्रदेश में इजराइल के सहयोग से सेंटर फाॅर एक्सीलेंस के जरिए आधुनिक तकनीक से होने वाली खेती किसानों के लिए कई गुना आर्थिक रूप से फायदेमंद साबित होगी।
डॉ आर के तोमर ने बताया कि भारत और इजायरल के टेक्निकल एक्सपर्टस के सहयोग से बन रहे सेंटर करीब 7.40 करोड़ की लागत से सेंटर फाॅर एक्सीलेंस (फल और सब्जी) का बन रहा है। सेंटर के खुल जाने से बस्ती समेत पूर्वांचल के किसानों को आम, लीची, बेर, बेल, अमरूद, नींबू और अनार आदी फलों के अलावा सब्जी के पौधे भी यहां की हाईटेक नर्सरी से आसानी से मिल जाएंगे। यहां आने वाले किसानों को फलों और सब्जी की अच्छी उपज पाने की टेक्निक भी बताई जाएगी, जिससे किसान इन तकनीकों को अपनाकर आने वाले समय में बेहतर उत्पादन कर सके।
यह पहली बार है कि पूर्वांचल में नैचरल वैंटिलेटेड पाॅली हाउस, शेडनेट हाउस, इंसेक्ट नेट हाउस, आॅटोमेटिक फर्टिगेशन यूनिट और आॅटोमेटिक वेदर स्टेशन जैसी ओटोमेटेड सिस्टम से सब्जी और फलों की नर्सरी तैयार की जा रही है।
डीएम राजशेखर ने बताया कि लखनऊ में आयोजित कृषि कुंभ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बस्ती और कन्नौज सेंटर फाॅर एक्सीलेंस का उद्घाटन किया है। खेती-किसानी क्षेत्र की बेहतरी के लिए यूपी में यह सेंटर सिर्फ इन्हीं दो जिलों में बना है। खेती के लिए अपनाए गए इस उन्नत तरीके का फायदा हजारों किसानों को मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ