
सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी । बस्ती जिले के वाल्टरगंज स्थित गोविन्द नगर शुगर मिल को चलाने को लेकर मजदूरों ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। मिल में काम कर रहे तीन मजदूर एक नाटकीय घटनाक्रम में वायलर के चिमनी पर पहुंच गए और आत्मदाह की चेतावनी देने लगे अचानक हुए इस घटना से सन्न हुए साथी मजदूरों ने अपने साथी से चिमनी से नीचे उतरने की अपील की तो चिमनी पर चढ़े तीन मजदूरों ने बताया कि वह अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ भी ले आए हैं अगर मिल चलाने की प्रशासन ने उनकी मांग नहीं मानी तो वहीं आग लगाकर अपनी जान दे देंगे।
मिल चलाने को लेकर पिछले 24 दिनों से मिल कर्मी गेट पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं किंतु मिल और जिला प्रशासन की अनदेखी से आहत मजदूरों ने इस घटना से आर पार का संघर्ष करने का मन बना लिया है।
मिल चलाने को लेकर पिछले 24 दिनों से मिल कर्मी गेट पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं किंतु मिल और जिला प्रशासन की अनदेखी से आहत मजदूरों ने इस घटना से आर पार का संघर्ष करने का मन बना लिया है।
फिलहाल इलाके के एसडीएम आंदोलित मजदूरों को मनाने में लगे हुए हैं साथ ही मजदूरों से उनकी मांग को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने का आश्वासन भी दे रहे पर मजदूर डटे हैं।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ