
वासुदेव यादव
अयोध्या। गत रात हलकारा पुरवा में अनिल दुबे के घर बैटरी व टिल्लू पम्प की मशीन चोरी करते दो शातिर चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अयोध्या कोतवाली के रानोपाली चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह को मिली बडी सफलता।
ज्ञात हो कि शातिर चोर सुकई उर्फ सुग्रीव व धनीराम रंगे हाथ चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किये गए है।
इस सम्बंध में श्री सिंह ने बताया कि वादी अनिल दुबे की तहरीर पर दोनों शातिर चोरों के खिलाफ मुआसं 628/18 धारा 380 व 411 के तहत अभियोग किया गया पंजीकृत। बताया गया है कि सुकई उर्फ सुग्रीव व धनिराम बहुत बड़े व शातिर चोर है। इन पर पूर्व में भी बहुत से मामले दर्ज हैं।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ