अमरजीत सिंह
फैजाबाद। राम जन्मभूमि व् बाबरी विवाद के मुस्लिम पक्षकार इक़बाल अंसारी को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ से अपनी पुरानी सुरक्षा वापस करने की मांग करेंगे अयोध्या में मंदिर मस्जिद विवाद का यह मुकदमा अब अपने आखिरी पड़ाव पर हैं जिसके लिए 29 अक्टूबर से लगातार सुनवाई शुरू हो सकती हैं
इसके लिए सभी पक्षकार सुप्रीम कोर्ट पहुँचने की तैयारी में हैं वहीँ अयोध्या में कई संगठनो के राजनीतिक समीकरण के कारण सरगर्मी बढ़ गई है।जिसके कारण इस मामले के मुस्लिम पक्षकार इक़बाल अंसारी ने अपने वालिद के समय की सुरक्षा व्यवस्था को बहाल करने की मांग कर रहे है।इक़बाल अंसारी के वालिद मरहूम हाशिम अंसारी को वाई श्रेणी कि सुरक्षा दी गई थी।जिनके मरहूम होने के बाद यह सुरक्षा हटा दिया गया था. माना जा रहा जल्द ही इक़बाल अंसारी की सुरक्षा में फेरबदल किया जायेगा
बाबरी विवाद के पक्षकार इक़बाल अंसारी ने बताया कि अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर पहले भी कई बार सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात कर चुके हैं जिसके बाद हमारी सुरक्षा के लिए दो सुरक्षा कर्मी लगाये गए हैं जब कि हमारे वालिद के समय में वाई श्रेणी की सुरक्षा रही।वर्तमान में इस मुक़दमे कि पैरवी को छोड़ने को लेकर धमकी दी जा रही हैं इसके साथ ही हमारा घर मुख्य मार्ग पर होने के कारण देर रात्रि कई प्रकार के लोग आते जाते हैं जिससे हमारे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंताए बनी हैं तथा साथ ही शुरू होने वाले सुनवाई में दिल्ली जाने भी जाने की तैयारी किया जाना इसलिए फिर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकत कर या फिर पत्र के माध्यम से अपनी पुरानी सुरक्षा को बहाल करने कि मांग करेंगे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ