अमरजीत सिंह
फैजाबाद।लखनऊ फैजाबाद राष्ट्रीयराजमार्ग पर पटरंगा थाना क्षेत्र के हाईवे चौकी से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर सुक्रवार की सुबह लग भग आठ बजे एक बाइक सवार फैजाबाद की ओर लखनऊ की तरफ जा रहा था । की पीछे आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पूरे शाह लाल व जरायल कला के बीच में जोरदार टक्कर मार कर घटना स्थल से भाग गया। और बाइक सवार घटना स्थल पर ही लहुलुहान होकर गिर गया।जिसे स्थानीय लोगों ने हाईवे चौकी व एम्बूलेस को सूचना दिया।एम्बूलेस की मदद से गम्भीर रूप से घायल को बेहोसी की हालत में सीएचसी रूदौली भेजवाया गया।वही ग्रामीणों की माने तो सूचना के लग भग आधा घंटे बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुँची ।
जो तब तक काफी देर हो चुकी थी क्योंकि रूदौली सीएचसी में प्राथमिक उपचार के दौरान ही गम्भीर रूप से घायल ने अपना दम तोड़ दिया।
वही हाईवे पुलिस चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि मृतक की पहचान महेंद्र कुमार उम्र 54 वर्ष पुत्र श्री राम निवासी जरायल कला थाना पटरंगा जनपद फैजाबाद का निवासी है।जो बाराबंकी में खाद्य विकास कार्यालय में कार्यरत थे और वही डूयूटी पर अपनी बाइक से हेलमेट लगा कर जा रहे थे।जिनके शव का पंचनामा कराके पी एम के लिए भेजा जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ