समरेन्द्र सिंह
गोरखपुर । गोरखपुर में आज के कार्यक्रम में पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2019 में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाने के लिए और 2014 से हम बड़ी विजय प्राप्त करें, इसके लिए इन कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। केशव मौर्य ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण होगा, अब वहां पर कोई बाबर की इमारत नहीं बनेगी यह हर कोई जानता है।मामला भी सर्वोच्च न्यायालय में है और सुनवाई 29 तारीख से शुरू होने वाली है।
अब सुनवाई पूरी होने तक अनुकूल परिणाम पाने की हर राम भक्त प्रतीक्षा कर रहा है। भव्य मंदिर निर्माण जरूर होगा, कब होता है, कितने दिन में होता है रिजल्ट कितनी देर में आता है, यह विषय कोर्ट का है। उद्धव ठाकरे के अयोध्या पहुंचने पर केशव मौर्या ने कहा कि राम भक्त के नाते कोई भी रामलला के दर्शन कर सकता है।केशव मौर्या ने कहा कि कांग्रेस सत्ता से बेदखल होने के बाद फिर से सत्ता में वापसी के लिए बेचैन है और इस बेचैनी का प्रदर्शन वह इस प्रकार करने की कोशिश कर रहे हैं जैसे कोई सूरज के ऊपर यह प्रयास करें कि पत्थर मार दे। नरेंद्र मोदी जी संसार के सबसे ईमानदार सरकार चलाने वाले सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं और जो गलत करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
पूरे देश का विश्वास मोदी जी पर है और पूरे देश का अविश्वास राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर है। सीबीआई का विषय पर केशव मौर्य ने कहा कि इस मुद्दे पर उनको कुछ नहीं बोलना है मोदी जी के नेतृत्व में सरकार जो भी कार्रवाई कर रही है वह देश के हित में ले रही है और भ्रष्टचार से मुक्त करने के लिए है। कांग्रेस झूठ की मशीन बन कर पूरे देश में जो घूम रही है उसका सफाया होता जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ