Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नहर पटरी कटने से डूबी सैकड़ों बीघे फसल








मोजीम खान 
सिंहपुर, अमेठी-  क्षेत्र के विकास खण्ड सिंहपुर से होकर  हैदरगढ़ खण्ड 28 से निकलने वाली राजापुर रजबहा नहर ग्राम पंचायत दिलावल गढ़ मजरे यूसुफ नगर  के पास कट जाने के चलते किसानों की खड़ी सैकड़ों बीघे धान की फसल पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है।





 इतना ही नहीं पानी के तेज बहाव में चार मरे जानवर भी इजाद के खेत में आ गये है। जिससे क्षेत्र का किसान मायूस होकर हो गया है। वहीँ नहर कटने की सूचना किसानों द्वारा नहर विभाग के अधिशाषी अभियन्ता ज्ञान चन्द्र सिंह से की गयी लेकिन नहर विभाग के किसी भी जिम्मेदार द्वारा कटी नहर को देखना मुनासिब नही समझा गया और किसानों को उनके हाल पर छोंड दिया गया इस सम्बंध में जब उपजिलाधिकारी तिलोई महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव से बात की गयी तो उन्होंने कहा नहर को बंद करा दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे