शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़।वर्दी पहनकर वाहनों को चेकिंग कर अवैध वसूली कर रहे फर्जी इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जिले के साॅगीपुर थाने के एसओ वीपी त्रिपाठी थाना क्षेत्र के दीवानगंज बाजार में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।उस दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि देऊम पचिम स्थित बूढ़ेनाथ मन्दिर के निकट एक इंस्पेक्टर वाहनों की चेंकिग कर अवैध वसूली कर रहा है।थानाध्यक्ष को लगा कि मेरे क्षेत्र में दूसरा कौन इंस्पेक्टर वाहन चेकिंग कर रहा है।
उन्होंने अपने दल बल के साथ उक्त बताये गये स्थल पर पहॅुच गये।दूर से ही देखा कि कोई व्यक्ति वाहनों को रोककर चालकों से लेकर कुछ जेब में रख रहा है।निकट पहॅुचते ही फर्जी इंस्पेक्टर भागने लगा।पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया उससे अधिकार पत्र माॅगा गया।फर्जी इंस्पेक्टर अधिकार पत्र दिखाने में असफल रहा।इस पर पुलिसकर्मियों ने उसे साॅगीपुर थाने लाकर पूॅछताॅछ की।पूॅछताॅछ से पता चला कि वह व्यक्ति फर्जी इंन्स्पेक्टर बन वाहनों की अवैध वसूली करता रहता है।पुलिस ने उसके कब्जे से पहने हुई पुलिस की वर्दी 06 स्टार दो अदद उ0प्र0पु0 बैच एक उ0प्र0पु0 मोनोग्राम एक सीटी डोरी नेम प्लेट जिस पर आशुतोष तिवारी लिखा था तथा उसके पास से 410 रू0 वसूली का बरामद किया।पकड़े गये फर्जी इनस्पेक्टर के ऊपर जिले के कोहड़ौर थाने में गुण्डा एक्ट सहित कई मामले दर्ज है। उक्त घटना का खुलासा पुलिस लाइन स्थित संई कांप्लेक्स में प्रेसवार्ता कर पुलिस कप्तान देव रंजन वर्मा ने करते हुए बताया कि पकड़ा गया फर्जी इन्स्पेक्टर श्याम शंकर तिवारी पुत्र स्व0 राज बहादुर तिवारी नि0 रामजानकीपुर चंदौका थाना कोहड़ौर आपराधिक किस्म का व्यक्ति है।
अभियुक्त श्याम शंकर तिवारी ने बताया कि हम फिल्म में काम करते हैं।हम वर्दी पहन कर मन्दिर दर्शन करने आये थे।पुलिस ने हमें घर वापस होते समय पकड़ लिया। पकड़े गये फर्जी इन्स्पेक्टर को पुलिस ने अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ