Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मजनुओं की तलाश में सैकड़ों पुलिसकर्मियो के साथ बाइक से नगर में घूमे एएसपी











शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़।बाइक से घटना को अंजाम देने वाले लफंगों पर पुलिस कहर बनकर टूट पड़ी। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अवनीश मिश्र की अगुवाई में बाइक से सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने शहर की विभिन्न मुहल्लों में मजनुओं व अपराधियों की तलाश की।इस दौरान बाइकर्स इधर-उधर भागते रहे।एएसपी ने 8 बाइक का चालान कराया जिसमें तीन बाइक चोरी की रही।





अमूमन करवा चौथ पर महिलाएं सामान खरीदने के लिए बाजार आती है और इस दौरान  मजनू किस्म के लड़के आती जाती महिलाओं से छेड़खानी व छिनैती करते है।इसे देखते हुए पुलिस ने पहले से ही योजना बना रखी थी।योजना के तहत एडिशनल एसपी की अगुवाई में पुलिस ने शहर के संवेदनाील मुहल्लों में होते हुए प्रमुख बाजार व सड़कों पर गस्त किया। अचानक सैकड़ो पुलिस कर्मियों को सड़क पर देख लोग चौकते रहे।नये उम्र के लड़के अपनी बाइक लेकर भाग रहे थे।पुलिस ने कई को दौड़ाकर पकड़ा उनके पास से चोरी की बाइक बरामद की।पुलिसकर्मी शहर के भुलियापुर  वेगमवार्ड सदर बाजार पंजाबी मार्केट सहित तमाम वार्डो में घूम-घूम कर संदिग्घों की तलाश करते रहे।पटाखों की दुकानों में भी पुलिस ने छापा मारी कर आवश्यक कागजात चेक किये।पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधी किस्म व मजनू किस्म के लोगों में दहशत का माहौल रहा।भुलियापुर में जुआ खेल रहे जुवाडियों ने बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को देख अपनी बाइक छोड़ भाग निकले।एडिशलन एसपी की इस कार्यवाही से नगरवासियों ने सराहना की है।






एडिशनल एसपी पूर्वीअवनीश मिश्र ने बताया कि  जो अपराधी चकमा देकर भाग जाते है महिलाओं के साथ बदसलूकी करकते है उनकी घेराबन्दी करके उन्हें सलाखों के पीछे पहॅुचाना है।बाइक से ही अपराधी आये दिन घटना को अंजाम दे रहे है।अपराधियों को नगर की गलियों में बाइक से ही घेर कर पकड़ा जा सकता है।  उन्होंने कहा कि पुलिस का मकसद अपराधियों में  संदेश पहॅुचाना है कि अपराध करने पर भाग नहीं सकते पकड़े जाओगे। समय-समय पर पुलिस का का ऐसा अभियान चलता रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे