Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ITI में लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल जयंती पर धीमी साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन












गोंडा:भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 28 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह समिति संचार विहार मनकापुर द्वारा जूनियर एवं सीनियर बच्चों की धीमी साइकिल रेस प्रतियोगिता अधिकारी क्लब के समक्ष आयोजित की गयी। प्रतियोगिता शुभारम्भ से पहले मुख्य अतिथि उप महापबन्धक प्रशांत कुमार, विशिष्ट अतिथि मानव संसाधन प्रमुख वाई एस चौहान, उप प्रबन्धक सुशील कुमार, ए के मिश्रा, एस के श्रीवास्तव, समिति के सचिव राकेश सचान, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अधिकारी दिव्य रंजन, सहायक सुरक्षा अधिकारी मान सिंह द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर अपने-अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। ततपश्चात् मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार एवं विशिष्ट अतिथि वाई एस चौहान द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता शुभारम्भ की गयी। जयंती समारोह समिति के मीडिया प्रभारी राम लखन वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजयी सभी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने विजय-पत्र प्रदान किया।
धीमी साइकिल रेस में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने भी हिस्सा लिया और विजयी भी हुए। इन सभी विजयी प्रतिभागियों को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के मुख्य समारोह 31 अक्टूबर बुधवार को पुरुस्कार प्रदान किया जाएगा। मुख्य जयंती समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में गौरा विधानसभा के विधायक प्रभात वर्मा उपस्थित रहेंगे।

 धीमी साइकिल रेस प्रतियोगिता में निर्णायक रेफरी की भूमिका मेंकपिल श्रीवास्तव, बलवन्त यादव, मान सिंह, बी आर सिंह, मूल चन्द्र गुप्ता एवं एस एन सिंह रहे। संचालन रमाशंकर वर्मा ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि अगर पटेल जी पहल न करते तो आज भारत एक सूत्र में नही बंध पाता। इस वर्ष जयंती "राष्ट्रीय एकता दिवस" के रूप में मनाई जाएगी। अंत में सचिव राकेश सचान ने प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में आफिसर क्लब के सचिव प्रवीन सिंह एवं जयंती समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे