शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । कोतवाली लालगंज क्षेत्र के हंडौर गांव में जमीनी विवाद को लेकर चार आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट तथा तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज किया गया। गांव के सईद अहमद ने दी गयी तहरीर में कहा है कि रविवार की सुबह आठ बजे गांव के आलमीन इसा खां शीश खां इस्तियांक लाठी डंडे से लैस होकर उसके दरवाजे आ धमके । आरोपियों ने परिजनों के साथ मारपीट करते हुए घर के अंदर घुसकर महिलाओं को भी पीटकर लहुलूहान कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी पीड़ित के घर में रखी चारपाई आदि गृहस्थी के सामन तोड़फोड़ कर जानलेवा धमकी देते हुए भाग निकले।
पुलिस घायलों को लेकर सीएचसी आई यहाॅ घायलों का इलाज कराया। तहरीर के आधार पर आरोपी आलमीन समेत चार के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट तथा जानलेवा धमकी का केस दर्ज किया गया। आरोपियों में से दो को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ जारी रखी है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ