गोण्डा:रविवार को ट्रेन पर बैठाने आये युवक का टच स्कीन मोबाइल गिर गया।मोबाइल आरपीएफ के जवान को मिलने पर मोबाइल स्वामी के हवाले किया।
आरपीएफ थाना के इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को जिला कुशीनगर के थाना रामकाला क्षेत्र के ग्राम देवालिया मनीमा निवासी संजीय यादव पुत्र रुदल यादव अपने दोस्त अनिल पान्डेय के साथ मनकापुर आये और अपने दोस्त अनिल को फैजाबाद जाने वाली ट्रेन पर बैठाते समय टच स्कीन मोबाइल इसी दौरान गिर गयी।
मोबाइल की बहुत खोज-बीन किया और दूसरे मोबाइल से लगा तार फोन मिलता रहा।ड्यूटी करके आरपीयफ के एयसआई केवीराम व हेड कांसटेबल विजय पाल को मोबाइल प्लेट फार्म संख्या दो पर पडी मिली।जिसे संजीव यादव से मोबाइल पर बात होने पर और आईडी देखने के उपरांत मोबाइल सुपर्दगी में दे दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ