Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अधिवक्ता दीपक की तरह हैं अधिवक्ता : लोहित











शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । कुछ ताकतें न्याय पालिका को मजबूत नहीं देखना चाहती क्योंकि मजबूत न्याय पालिका से कुछ ताकतें भयाक्रान्त हैं।  इसलिए बड़े पैमाने पर न्यायालयों में पीठासीन अधिकारियों व जजों के पद रिक्त हैं। न्यायालयों में काम का बड़ा बोझ कार्य पालिका के विरूद्ध अवमाननाओं का है। यह चिन्ताजनक ही नहीं खेदजनक भी है। उक्त बाते जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित नगर के अम्बेडकर चौराहे पर स्थित एक सभागार में इण्डियन एसोसिएशन आफ लायर्स (आई0ए0एल0) के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय महासचिव वाई0एस0 लोहित ने कही । उन्होंने कहा कि फिर भी निराश होने की अवश्यकता नहीं है। अधिवक्ता दीपक की तरह हैं जब अॅंधेरा बढ़ता है तब दीपक की जरूरत पड़ती है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक एवं अधिवक्ता परमात्मा सिंह ने कहा कि आई0ए0एल0 के संस्थापक अध्यक्ष जस्टिस अय्यर व उनके साथियों ने जो मानक स्थापित किये हैं प्रकाश पुन्ज वह हमारे लिए मील का पत्थर जैसा है।  उन्होंने युवा अधिवक्ताओं को स्टाइपेण्ड देने व वृद्ध अधिवक्ताओं को पेन्शन देने की माॅंग को जायज करार देते हुए प्रतापगढ़  लखनऊ बेन्च के क्षेत्राधिकार से इलाहाबाद हाईकोर्ट में जोड़ने का समर्थन किया। 







सम्मेलन में प्रस्ताव रखते हुए हेमन्त नन्दन ओझा एडवोकेट ने कहा कि भारत में संविधान की प्रमुखता को स्वीकार किया गया है। सभी सार्वजनिक सेवाओं में चाहे वह विधायिका कार्यपालिका या न्यायपालिका सभी संविधान से बॅंधे हैं  किन्तु यह खेद का विषय है कि आज संविधान के पक्ष में खड़े लोगों को भयभीत किया जा रहा है। सम्मेलन में सलीमुद्दीन एडवोकेट ने कहा कि धर्म जव राज्य पर हावी होता है तो देश की दुर्गति होती है। वारिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर तिवारी ने कहा कि आज जूडिएसरी की सुप्रिमेसी के लिए अधिवक्ताओं को सजग रहने की जरूरत है नहीं तो कानून का राज समाप्त हो जायेगा।राम बरन सिंह ने कहा कि हमारा देश संविधान व कानून से चलता है।  घोर प्रतिक्रियावादी ताकतों ने जो धार्मिक उन्माद आगे करके येन-केन प्रकारेण सत्ता हासिल कर लिए वे स्वयं व उनके अनुसांगिक संगठन संविधान का माखौल उड़ा रहे हैं। सम्मेलन में सभी प्रतिनिधियों का स्वागत एवं वार्षिक रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण महामन्त्री निर्भय प्रंताप सिंह ने किया।
अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन राजमणि पाण्डेय ने किया।  सम्मेलन के दूसरे सत्र में इण्डियन लायर्स एसोसिएशन जिला कमेटी  के लिए देर शाम तक 21 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का सर्व सम्मति से गठन किया गया तथा आई0ए0एल0 जिला कमेटी के अध्यक्ष के रूप में राजेन्द्र प्रसाद तिवारी  उपाध्यक्ष सलीमुद्दीन एडवोकेट  राजेन्द्र कुमार महामन्त्री निर्भय प्रताप सिंह संयुक्त मंत्री अंजनी मिश्रा  आषीष सिंह तथा कोषाध्यक्ष विनोद मिश्रा प्रकाशन मंत्री शिवप्रकाश मिश्र को तथा कार्यकारणी सदस्य के रूप में राम बरन सिंह  हेमन्त नन्दन ओझा  राजमणि पाण्डेय जय मंगल पाण्डेय प्रभात पाण्डेय धनन्जय सिंह प्रवेश सिंह अनीष कुमार गुप्ता कमल कुमार संजय सिंह ललित नारायण मिश्रा को निर्विरोध रूप से चयनित किया गया। कार्यक्रम में  वृजनाथ ओझा  जूनियर बार के कार्यवाहक अध्यक्ष विक्रम सिंह व महामंत्री अनूप शुक्ल  संजय सिंह  ललित नारायण मिश्र  जय मंगल पाण्डेय  प्रभात पाण्डेय धनन्जय सिंह, प्रवेश  सिंह राजेन्द्र तिवारी दिनेश शुक्ला उदय नारायण मिश्र आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे