Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आरपीएफ बस्ती के हाथ लगी सफलता, रेलवे टिकट दलाल को दबोचा











सुनील उपाध्याय 
बस्ती यूपी। आरपीएफ बस्ती का टिकट दलालो के विरुद्घ जारी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है । प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त IG/RPF  राजाराम के निर्देश पर वरिष्ठ कमांडेंट लखनऊ अमित प्रकाश मिस्र की गठित टीम निरीक्षक बस्ती नरेंद्र यादव साथ  SI खलीलाबाद शामराज ,Asi चंद्रिकानाथ तिवारी साथ हेड कॉन्स्टेबल वीरेन्द्र नाथ तिवारी ,कॉन्स्टेबल मुन्ना कुमार शाह, कॉन्स्टेबल आनंद यादव ,कॉन्स्टेबल महेन्द्र सिंह और कॉन्स्टेबल अनिरुद्ध मौर्या ने बस्ती स्टेशन से 50 किमी दूर जिला संत कबीर नगर के  पंच पोखरी कस्बे स्थित एस कंप्यूटर्स एंड ऑनलाइन सर्विस पर रेल आरक्षित टिकटो के अवैध कारोबार की सूचना पर छापेमारी करने पर टिकटों का अवैध कारोबार करने वाले एक नाबालिक युवक को गिरफ्तार किया गया है ।  






दुकान के सह संचालक सतीश वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी पंच पोखरी थाना दुधारा जिला संत कबीर नगर उम्र मात्र 16 साल अपने चाचा  सोनू वर्मा पुत्र गिरजा शंकर वर्मा निवासी उपरोक्त के साथ मिलकर ये अपराध करता था l दोनो चाचा भतीजा को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके कब्जे से कुल 41 रेलवे आरक्षित के e ticket मूल्य 1,24,000 बरामद किया तथा 2 लेपटॉप,  1 प्रिंटर, डोंगल , 06 ATM और 2 रजिस्टर को कब्जे में ले लिया गया है । 






जांच में पता चला कि अभियुक्त के पास कुल 30 फ़र्ज़ी irctc व्यक्तिगत यूजर आईडी बना कर टिकट बुक करता था ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे