Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मुंबई कमाने गए शौहर ने की दूसरी शादी, पहली बीबी को घर से निकाला , मनकापुर पुलिस में FIR दर्ज












गोण्डा: मुंबई में कमाने गए शौहर ने दूसरी शादी कर ली और घर वापस आकर पहली बीबी को मार पीट कर घर से निकाल दिया , मामले में मनकापुर पुलिस ने पति समेत छः लोगो के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है |





मनकापुर थाना क्षेत्र के भरपुरवा गाँव निवासी अख्तर अली उर्फ अफसर अली के विरूद्व थाना खोडारे क्षेत्र के ग्राम दोदरा गांव निवासनी आशमीन ने अपने शौहर पर इल्जाम लगाते हुए पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि बीते तीन वर्ष पूर्व में अख्तर अली से मुस्लिम रीत-रिवाज के साथ शादी हुई थी और माता-पिता हैसिंयत के मुताबिक दान-दहेज, उपहार, नगदी व जेवरात आदि दिया था। बाद में ससुराल वाले जिसमे शौहर अख्तर अली उर्फ अफसर अली  पुत्र अकबर अली, सास मेहरून निशा पत्नी अकबर अली, देवर पप्पू, ननंद शमा पुत्री अकबर अली व अकबर अली पत्नी अमीरूल निशा मिल कर दहेज में पांच लाख रुपया व सोने की चेन मांगने लगे।माता-पिता के हैसियत से रूबरू करवाते हुए शौहर अख्तर अली उर्फ अफसर अली मारते-पीटते, गाली-गुप्ता व तलाक देने की धमकी देते रहते थे।http://www.crimejunction.com






     बीते दो माह पूर्व पति द्वारा मुम्बई में एक लड़की से दूसरी कर लिया और मुम्बई से इस माह वापस आने पर दूसरी शादी के बारे में बात किया तब पति द्वारा मारा-पीटा और धमकी देते हुए घर से निकाल दिया।






मामले में पुलिस ने शौहर समेत छः लोगो के विरुद्व दहेज उत्पीडन समेत विभिन्न धाराओ में प्राथमिक दर्ज कर लिया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे