सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी । बस्ती जिले के बस्ती शुगर मिल के मिल में काम कर रहे तीन मजदूर मिल की चिमनी पर चढ़ गए और आत्मदाह की चेतावनी दे रहे है। अभी कुछ दिन पहले वाल्टर गंज सुगरमिल पर भी मिल चलाने को लेकर 3 कर्मचारी बॉयलर की चिमनी पर चढ़ गए थे काफी मान मनौव्वल के बाद उन्हें नीचे उतारा जा सका था । बस्ती चीनी मिल को पुनः चालू कराने व बकाए भुगतान को लेकर पिछले कई वर्षों से मिल कर्मचारी लेकर लड़ाई लड़ रहे थे । बड़ी बात यह है कि जिला प्रशासन ने मिल के स्क्रैप को नीलामी भी करा दी है । मिल मजदूर स्क्रैप को ले जाने से रोके हुए है ।
फिलहाल मामले की जानकारी होने पर इलाके के पुलिस व अधिकारी पहुँचकर मजदूरों को मनाने में लगे हुए हैं साथ ही मजदूरों से उनकी मांग को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने का आश्वासन भी दे रहे पर मजदूर डटे हैं।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ