Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एसडीएम ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान की खंगाली हकीकत










शिवेश शुक्ला 
 प्रतापगढ़। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत एसडीएम लालगंज ने विभिन्न बीएलओ केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम दिनेश मिश्र ने बीएलओ से जेण्डर रेसियो की समानता के बाबत अभियान मे हुई प्रगति के बाबत जानकारियां जुटाई। उन्होनें अभियान के तहत युवा तथा महिला मतदाताओं के निर्वाचक नामावली मे पंजीकरण तथा मतदाता सूची के नामो मे त्रुटियों मे सुधार आदि के बाबत निर्वाचक कर्मियों से एहतियात बरतनें को कहा। एसडीएम ने अभियान को लेकर किसी भी दशा मे ढ़िलाई अथवा लापरवाही पर चुनाव आयोग के स्तर पर कार्मिको को कडी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उपजिलाधिकारी ने लालगंज तथा सांगीपुर विकासखण्ड के विभिन्न बीएलओ केन्द्रो पर भ्रमण कर पुनरीक्षण अभियान की हकीकत खंगाली। एसडीएम के औचक निरीक्षण से रविवार की देर शाम तक बूथों पर खलबली मची दिखी। 




वहीं तहसीलदार अनिल कुमार व नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता सीडीपीओ अनुपम मिश्रा ने भी विभिन्न बीएलओ केन्द्रो पर पहुंचकर मतदाता पुनरीक्षण अभियान मे तेजी लाये जाने पर जोर दिया। वहीं विभिन्न बूथों पर मतदाता सूची मे नामो के संसोधन तथा नये नामो की प्रवृष्टि कराने को लेकर लोगों की भीड़ भी जमा देखी गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे