अखिलेश्वर तिवारी/उमेश तिवारी
बलरामपुर ।। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में थारू बाहुल्य गांव में महिलाओं तथा लड़कियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी द्वारा महिलाओं के लिए सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा छात्र छात्राओं के लिए कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर व लाइब्रेरी का शुभारंभ आज सांसद दद्दन मिश्र तथा सशस्त्र सीमा बल के प्रभारी महा निरीक्षक प्रताप चंद्र चुंडावत द्वारा किया गया ।
जानकारी के अनुसार सामाजिक जन कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत भारत नेपाल सीमा के जरवा सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 9वीं वाहिनी द्वारा थारू बाहुल्य गांव में समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम स्वास्थ्य कैंप तथा निशुल्क स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है । आज एसएसबी द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
इसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी 30 महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन व सिलाई किट प्रदान किया गया । आज उच्च प्राथमिक विद्यालय बालापुर में कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर तथा लाइब्रेरी का भी शुभारंभ किया गया जहां पर क्षेत्र के छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे । प्रभारी महानिदेशक एसएसबी प्रताप चंद्र चुंडावत तथा सांसद दद्दन मिश्र ने जागरूकता कार्यक्रम को इस क्षेत्र के विकास तथा रोजगार से महिलाओं व बच्चों के सार्वभौमिक विकास में सहायता मिलने का उम्मीद जताया ।
सांसद ने कहा कि एसएसबी द्वारा किए जा रहे कार्य की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है । सीमावर्ती पिछड़े क्षेत्र जहां पर संसाधनों की विशेष कमी है ऐसे जगहों पर स्वास्थ्य सुविधाएं मनुष्य के साथ-साथ पशुओं के लिए भी उपलब्ध कराना काफी प्रशंसनीय कार्य है । इसके अलावा स्वच्छता कार्यक्रम स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य किए जा रहे हैं ।
आज एसएसबी द्वारा जो इस पिछड़े क्षेत्र में कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है उसमें गरीब छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर सीखने की सुविधा मिलेगी । आज के समय में हर क्षेत्र में कंप्यूटर के ज्ञान आवश्यक हो गया है और थारू गांव क्षेत्र के बच्चों को इस सेंटर पर कंप्यूटर की ट्रेनिंग मिलने से उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने का भी सुनहरा अवसर प्राप्त हो जाएगा ।
लाइब्रेरी खोले जाने पर उन्होंने कहा कि तमाम उपयोगी पुस्तकों का संग्रह होगा जिन्हें खरीदना सम्भव नहीं है । ऐसी उपयोगी पुस्तकों के अध्ययन के साथ बच्चों को विषयों की पढ़ाई के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहूलियत मिलेगी । महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन आज एसएसबी के सहयोग से किया गया जिसमें 30 लड़कियों तथा महिलाओं को एक माह तक सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा प्रशिक्षण समाप्त होने पर सिलाई मशीन व सिलाई किट उन्हें प्रदान किया जाएगा ।
ऐसे तमाम कार्य प्रशंसा के योग्य हैं । कमांडेंट प्रदीप कुमार ने बताया कि आज निशुल्क मानव तथा पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर एलडी सिंह पशु चिकित्सक द्वारा 40 पशुओं का जांच कर दवाइयां उपलब्ध कराया गया वहीं महिला चिकित्सक तसनीम डोल्टी तथा डॉक्टर सुहेल पठान द्वारा 140 लोगों का निशुल्क चिकित्सा परामर्श नेटवर्क चिकित्सा परामर्श व दवाइयां उपलब्ध कराई गई । कार्यक्रम में गैसड़ी विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह , भाजपा नेता प्रदीप सिंह, विनय त्रिपाठी, सीओ सिटी ओपी सिंह, पड़ोसी देश नेपाल सीमा आर्म्ड
पुलिस फोर्स के निरीक्षक ईश्वरी प्रसाद कनाल, क्षेत्रीय संगठक जीएस महर, एसएसबी 50 वीं बटालियन के उप कमांडेंट बृजेश सिंह परिहार नवीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट रजत पांडे व जरवा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सहित तमाम अधिकारी जवान व स्थानीय लोग तथा विद्यालयों के बच्चे मौजूद थे ।
कार्यक्रम में डीआईजी द्वारा सांसद को मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया गया वहीं कमांडेंट प्रदीप कुमार द्वारा डीआईजी को मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया गया ।विद्यालय के बच्चों तथा एसएसबी के जवानों द्वारा लोकगीत व देश गीत प्रस्तुत किए गए तथा थारू जनजाति स्थानीय कलाकारों द्वारा क्षेत्रीय गीत प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया गया । सभी प्रस्तुतियों के लिए भूरि भूरि सराहना की गई ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ