अमरजीत सिंह
फैजाबाद।कोतवाली रूदौली के मोहल्ला कटरा व परसौली गांव के एक एक युवक की उन्नाव ज़िले के बांगर मऊ के निकट एक सड़क दुर्घटना में मौत ही गयी।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र रूदौली के मोहल्ला कटरा निवासी फखरे आलम पुत्र मोहम्मद अज़ीम आयु 42 वर्ष व परसौली गांव निवासी अकील अहमद उर्फ़ खट्टू पुत्र मोहम्मद मुईन आयु 20 वर्ष रूदौली से आलू लेने डी सी एम से उन्नाव गए थे वापसी करते समय रात्रि लगभग 3 बजे उनकी डी सी एम की एक वाहन से टक्कर हो गयी।
टक्कर इतनी भीषण थी की मौके पर ही दोनों की मृत्यु हो गयी।कटरा वार्ड के सभासद प्रतिनिध ग़ुलाम अन्सारी ने बताया कि मृतक फखरे आलम के 3 बच्चे है बड़ा लड़का 15 साल का है उनसे छोटी दो बेटियां है।दुर्घटना में मृत्यु की खबर सुन कर पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
सूचना पाकर मृतक के आवास पर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सै0 अब्बास अली ज़ैदी उर्फ़ रुश्दी मियाँ, चेयरमैन जब्बार अली,प्रदेश सचिव शाह मसूद हयात ग़ज़ाली व सभासद प्रतिनिधि ग़ुलाम अन्सारी ने पहुंच कर ढांढस बंधाया।हादसे की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक छा गया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ