सुनील उपाध्याय
बस्ती। श्री अरविंदो सोसाइटी द्वारा बीआरसी डिलिया में इनोवेटिव पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत इनोवेटिव टीचिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनपद के सभी 14 विकासखण्डों व नगर क्षेत्र के चयनित 43शिक्षको को नवाचारी शिक्षा देने के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
कार्यशाला के समापन अवसर बस्ती सदर के खण्ड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत ओझा ने कहा कि बच्चो को ग्राह्य एवं रुचिपूर्ण शिक्षा देने के लिए शिक्षको को नवचारी शिक्षण विधा अपनाने की जरूरत है। यह प्रशिक्षण ऐसे शिक्षको के लिए कारगर साबित होगा। प्रशिक्षक सुनील तिवारी ने कहा कि प्रशिक्षण में 6 दिनों तक कुल 43 शिक्षको को स्कूलो में नवाचारी विधियों के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
शिक्षको को बताया गया कि कैसे कक्षाओ में नवाचारी पाठ योजना का निर्माण करें और किस तरह अपने आस पास के परिवेश से जोड़कर बच्चो को पढ़ाएं। जिला समन्वयक चन्द्र भान पांडेय ने शिक्षको को अपनी काक्षाओ को सजीव बनाने के गुर बताए। कार्यशाला में श्वेता सिंह, डॉ कंचनमाला त्रिपाठी, मोहम्मद इकबाल, निहारिका, सुधा, वंदना मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ