अमरजीत सिंह
फैजाबाद।कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र के हैरिंगटनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बसवार कलां निवासी राज कुमार पासी (25 वर्ष) पुत्र अलगू प्रसाद की खेत में 11000 वोल्टेज का ढीला तार छू जाने के कारण करंट लगने से मौत हो गई । आनन-फानन में ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।परिजनों का कहना है कि मृतक युवक खेत में सिंचाई करने गया था।उक्त घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ अपना गुस्सा उतारते हुए पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज के सामने युवक की लाश रखकर धरना प्रदर्शन शुरू किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में जगह-जगह विद्युत विभाग के ढीले तार जमीन तक लटके पड़े हैं लेकिन शिकायत करने के बाद भी उन तारों को सही नहीं किया जाता जिससे आए दिन ऐसी दुखद घटनाएं होती रहती हैं।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ