शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ ! अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से चाचा-भतीजे की मौत हो गई। बाइक पर बैठा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार जिले रानीगंज तहसील के फतनपुर इलाके के रामापुर गांव निवासी रामकरन (55) सोमवार भोर भतीजे राहुल (24) व रोहित (22) को प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस पर बैठाने आ रहा था। राहुल व रोहित कानपुर में रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देने जा रहे थे।
गांव के पास ही पीछे से अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। यहां डाक्टरों ने रामकरन व राहुल को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत देख रोहित को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ