Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

खसरा रूवेला अभियान हेतु हुई समन्वय बैठक









शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ । आगामी 26 नवंबर से होने वाले मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के लिए मंगरौरा ब्लॉक के बीआरसी में अध्यापक एवं अविभावक  की बैठक हुई बैठक में अधीक्षक डा भरत पाठक ने कहा कि खसरा एवं रूबेला से एमआर वैक्सीन के द्वारा संपूर्ण सुरक्षा प्रदान की जा सकती है । यह टीका नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत नि:शुल्क उपलब्ध है । उन्होंने कहा कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप अपने जनपद में दिनांक 26 नवंबर से खसरा रूवेला अभियान (एमआर कैंपेन) का शुभारंभ होगा 







आगे स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रंग बहादुर यादव ने कहा कि कभी ना कभी हम सभी ने अपने आस-पास खसरे से पीड़ित बच्चों को देखा है, खसरा एक अत्यधिक संक्रामक रोग है । जो अधिकतर बच्चों को प्रभावित करता है और अनेक अवसरों पर बीमार बच्चे की जीवन रक्षा संभव नहीं हो पाती है । रूबेला नामक एक नया रोग जिस के लक्षण खसरे के समान होते हैं । वह भी व्यापक रूप से बच्चों एवं वयस्कों में होता है । वही पर युनीसेफ मॉनिटर नरेंद्र कुमार मिश्र ने कहा रूबेला का संक्रमण यदि गर्भावस्था में प्रथम तिमाही में हो तो यह गर्भस्थ शिशु के विकास में बाधक होता है तथा गर्भपात  मानसिक विकास को अवरुद्ध करने का कारण हो सकता है इसलिये इस अभियान के लिए जागरूकता फैलाना बहुत जरूरी है । 







इस कार्य में सभी सहयोग करें ।अंत में अधीक्षक डा पाठक ने सभी अध्यापको तथा आम जनता से अपील की कि टीकाकरण के माध्यम से जिस प्रकार से स्मॉल पॉक्स तथा पोलियो के विषाणु पर विजय प्राप्त की है, उसी प्रकार आप सब के निरंतर सहयोग से हम खसरा एवं रूबेला को नियंत्रित एवं समाप्त करने की विजय गाथा अवश्य लिखेंगे । बैठक में डा समित गुप्ता  शमीम खान  शिवपूजन तिवारी मुकेश दुबे नीरज मिश्र समेत पूर्व माध्यमिक विद्यालय के समस्त अध्यापक उपस्थित थे !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे