अमरजीत सिंह
फैजाबाद।पुलिस को आज एटीएम बदलकर एटीएम मशीन से रुपए निकालने वाले दो टप्पेबाजो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। दोनो टप्पेबाज अमेठी व प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। इनके पास से 12 एटीएम कार्ड व 7500 रुपये।नगद बरामद हुआ है।
ये सफलता पुलिस को उस में मिली जबकि इनायतनगर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी उसी समय शक के आधार पर 2 युवक पकड़े गए। पूछताछ के बाद इनके पास से 12 एटीएम कार्ड और 7500 रुपये नगद बरामद किए गए।पकड़े गए टप्पेबाजो ने फैजाबाद व कई आसपास जिलों के एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने के मामले को कबूल किया है।दोनों टप्पेबाज ग्रामीण क्षेत्र के एटीएम में पहुंचकर भोले-भाले ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर एटीएम कार्ड बदल लेते थे और फिर के उनके खाते से रुपए निकाल लेते थे।
थाना इनायतनगर व गोसाईगंज में कई दर्ज मामलों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ