सुनील उपाध्याय
बस्ती । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला कार्य समिति की बैठक अध्यक्ष अमरेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार किया गया।
मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार किसान हितों के लिये अनेक कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर रही है। कृषि उपकरणों की खरीद में 80 प्रतिशत तक की छूट और मध्य सत्र में अनुपूरक बजट लाकर सरकार ने किसानों को राहत देने का उदाहरण प्रस्तुत किया है। कार्यकर्ता इसे जनता के बीच ले जाय।
क्षेत्रीय मंत्री जिला प्रभारी लालजी यादव ने कहा कि धान की खरीद शुरू होने वाली है। मोर्चा पदाधिकारी केन्द्रों पर सक्रिय रहकर किसानों का सहयोग करें जिससे योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचे।
जिलाध्यक्ष अमरेश पाण्डेय ने कहा कि आगामी 2 नवम्बर से धन्यवाद पत्र देकर किसानों से सम्पर्क अभियान के साथ ही विशेष सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। मीडिया प्रभारी रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 30 से 2 नवम्बर के मध्य सभी मण्डलों की बैठक आयेजित की जायेंगी। संचालन ब्रम्हानन्द शुक्ल ने किया।
भाजपा किसान मोर्चा की बैठक में सुधाकर पाण्डेय, धन प्राप्त वर्मा, राकेश यादव, दिवाकर सोनी, विमलेन्द्र सोनी, धु्रव कुमार पाण्डेय, विजय बिहारी तिवारी, शैलेन्द्र राजन, जगदीश पाण्डेय, अमृतनाथ मिश्र, दिनेश पाण्डेय, रंजीत सिंह, धनुषधारी निषाद, सुनील त्रिपाठी, चन्द्रेश सिंह, बरकत अली, सीताराम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ