सुनील उपाध्याय
बस्ती। पुरानी पेंशन बहाली हेतु संयुक्त संघर्ष संचालन समिति द्वारा चलाये जा रहे चेतना यात्रा के 1 नवम्बर को बस्ती पहुंचने पर जिलाधिकारी कार्यालय पर आयोजित विशाल सभा को सफल बनाने हेतु शिक्षकों ने संयुक्त संघर्ष संचालन समिति एवं प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में सल्टौआ ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों का भ्रमण किया ।
शिक्षकों ने 1 नवम्बर को पुरानी पेंशन बहाली हेतु आयोजित सभा को सफल बनाने की अपील किया। भ्रमण के बाद प्राथमिक विद्यालय नेवादा-सल्टौआ पर चेतना यात्रा की सफलता के लिए रणनीति बनाने हेतु बैठक भी की गई जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने की। कहा कि पुरानी पेंशन की लड़ाई अब आर-पार की स्थिति में आ गयी है बस शिक्षक-कर्मचारी साथियों के सहयोग की आवश्यकता है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी ने सभी शिक्षकों से 1 नवम्बर को होने वाली विशाल सभा मे भागीदारी का आवाहन किया।
बैठक में प्रमुख रूप से संगठन मंत्री बब्बन पाण्डेय व सूर्य प्रकाश शुक्ल, रामनगर के अध्यक्ष इन्द्रसेन मिश्र,सल्टौआ के अध्यक्ष राम प्रकाश शुक्ल, अवनीश तिवारी, चंद्रशेखर पाण्डेय, रमेश चौधरी, सोमनाथ शुक्ल,राजेश चौधरी, राकेश जी व तरुण कुमार सहित अनेक शिक्षक शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ