सुनील उपाध्याय
बस्ती । वर्ष 1998से हर्रैया बाजार में संचालित आयुर्वेदिक चिकित्सालय हटाने के शासन के कुचक्र के खिलाफ आज जिलाधिकारी बस्ती को सम्बोधित ग्यापन रालोद प्रदेश सचिव चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने नगर पंचायत हर्रैया के सभासदों व ग्रामीणों संग प्रसासनिक अधिकारी को सौंप बीस वर्षों से संचालित आयुर्वेदिक चिकित्सालय को हर्रैया में ही संचालित करने की मांग के साथ साथ स्थानान्तरण के नाम पर बिना ड्युटी वेतन भुगतान लेने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग किया ग्यात हो कि हर्रैया में 1998 से संचालित आयुर्वेदिक चिकित्सालय को पहले बेलभरिया व बाद में हरदीबाबू नियमों को ताक पर रखकर स्थानान्तरित कर दिया गया
जबकि शासनादेश स्थानीय सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थानान्तरित करने का है इतना ही नहीं नगर पंचायत हर्रैया ने चिकित्सालय संचालन हेतु निःशुल्क बिल्डिंग व भूमि प्रस्तावित किया हुआ है फिर भी जनता के हितों को ताक पर रखकर कर्मचारी हित में ऐसा करने का आरोप है आलम यह है कि चिकित्सालय कहीं भी नहीं चल रहा है 12अक्टूबर को जहां मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारियों ने रालोद नेता को चिकित्सालय स्थानान्तरण की बात फोन पर बताया किन्तु अभी तक यह चिकित्सालय हरदीबाबू में न ही बेलभरिया में संचालित है जबकि वेतन भुगतान जारी है
इस मौके पर सभासद नगरपंचायत हर्रैया फैय्याज अहमद,रामजीत सोनी,मो.युनुस,राजेश सिंह,के अलावां बृजेश यादव,आशुतोष पाण्डेय,महेन्द्र प्रताप सिंह,विवेक पाण्डेय सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ