सुनील उपाध्याय
बस्ती । भाजपा कार्यालय पर एनजीओ प्रकोष्ठ की बैठक सह संयोजक रानू श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी 18 मंडलों के सयांजक मौजूद रहे। उन्हे केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गयी।
क्षेत्रीय संयोजक महेश उमर ने अपने सम्बोधन में कहा कि योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचे इसके लिये कार्यकर्ताओं को बूथ, ब्लाक और जिला स्तर पर सक्रिय योगदान देना होगा। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की पूरी जानकारी जनता को न होने के कारण वे लाभ सं वंचित रह जाते हैं ऐसे में कार्यकर्ताओं की बेहद अहम भूमिका है। एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक त्रिपाठी ने कहा कि संगठन पूरे जिले में सक्रिय हो चुका है। सभी 18 मंडलों में कार्यकारिणी तैयार हो चुकी है।
मंडल संयोजकों ने 2019 में पुनः भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड बहुमत वाली सरकार बनाने का संकल्प लिया। बैठक को सफल बनाने में जिला महामंत्री राकेश श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, डब्लू वर्मा आदि का योगदान रहा। विजय बहादुर, नागेन्द्र पाण्डेय, वैभव मिश्रा, फूलचन्द, आलोक भर, अनूप श्रीवास्तव, गुलाब सिंह, राकेश मिश्रा, नरायन तिवारी उर्फ पन्ने लाल, सुनील चौहान, रामचन्द्र चौधरी, रामप्रताप सिंह, दिग्विजय सिंह, राम सुरेश चौधरी, संदीप तिवारी, भावेश गौतम, विजय श्रीवास्तव, रामजनक पांडे आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ