वासुदेव यादव
अयोध्या। फैजाबाद: गोला बाजार स्थित सैयदवाड़ा से सोमवार को अपराहन चेहल्लुम के अवसर पर विशाल एक ताजिये के साथ मुस्लिम समाज द्वारा जुलूस निकाला गया। इस दौरान अखाड़े के लोगों ने सीना जनी करते हुए सैयद वाडा से गोला बाजार होते हुए सरयू नदी तक पहुंचे। जहां पर परम्परा गत रूप से ताजिया को सरजू नदी में ठंडा किया गया।
इस दौरान अंजुमन रौनके इस्लाम जलालपुर व सॉगवाराने हुसैन वसीका अरबी कॉलेज फैजाबाद के युवाओं ने सीना जनी किए। इस जुलूस यात्रा का नेतृत्व तरक्की अजा के ने किया । इस दौरान सपा नेता मोहम्मद शोएब खान ने बताया कि यह परंपरागत चेहल्लुम के अवसर पर निकाले जाने वाली जुलूस यात्रा थी, जो दोपहर को ही सैयदवाड़ा से निकाली गई और सरयू तट तक गई तत्पश्चात मोहर्रम की एक ताजिया जो बचाकर रखी गई थी उसको आज 40 दिन बाद सरजू नदी में ठंड कर दी गई।
इस दौरान सैय्यद शमीम हैदर रिजवी हाशिम रजा सैयद सदर रजा कासिम रजा जनाब काशिफ अयोध्या अली अजा दार हुसैन कैफ अब्बास रिजवी सहित सैकड़ों लोग शामिल है। इस मौके पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस व पीएसी के जवान मुस्तैद दिखे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ