अमरजीत सिंह
फैजाबाद।कोर्ट के आदेश पर बीकापुर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट धमकी,गाली गलौज तथा छेड़खानी का मामला दर्ज किया है।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता का आरोप है कि 5 अक्टूबर को शाम करीब 5 बजे वह रामपुर भगन बाजार गई थी। वहां गांव के युवक द्वारा अश्लील बात की गई अपने पति के साथ मामले की शिकायत करने वह कोतवाली गई ।कोतवाली से रात करीब 7 बजे जब वह अपने पति के साथ साइकिल से घर लौट रही थी तो रास्ते में आरोपियोंं रोककर उसके और उसके पति के साथ मारपीट किया। छेड़छाड़ करने के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दिया।
इसी दौरान हल्ला गुहार मचाने पर कुछ राहगीर मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ