Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जालसाजो पर मुकदमा दर्ज होने के बाद आगे के कार्यवाही की हिम्मत नहीं जुटा पा रही रूदौली पुलिस










अमरजीत सिंह 
फैजाबाद।बैंक से जाल साजी व फ्राड करके  रुपये निकालने वाले पर मुकदमा लिखने के बाद भी पुलिस द्दारा कोई कार्यवाही न होने व अपना रुपये पाने के लिए दरदर भटक रहा पीड़ित। जानकारी के अनुसार मोहम्मद कलीम पुत्र मोहम्मद सलीम ग्राम कूढा सादात तहसील रूदौली निवासी का खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा रूदौली का खाता धारक है पीड़ित मोहम्मद कलीम ने बताया कि मेरी बैंक पास बुक व एटीएम कार्ड मेरे पास होते हुए 29/5/18 को मेरे खाता संख्या 30528094226 से फ्राड करके 52 हज़ार रुपये सलाहुद्दीन पुत्र हनीफ निवासी ग्राम व पोस्ट हथियागढ़ बभनजोत छपिया जिला गोंडा   द्दारा निकाल लिया गया जिसे मैने बड़ी मुश्किल से मुश्किल से अपनी पुत्री की शादी के लिए बड़ी मुसीबत उठाकर यह रुपये इक्ट्ठा किया था।






जब मैंने सलाहउद्दीन पुत्र हनीफ के विरुद्ध फ्राड करके रूपये निकालने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की तब जाकर उपरोक्त के विरुद्ध 5/7/18 को कोतवाली रूदौली में मु,अ, सं,298/18 की धारा 420 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया। पीड़ित मोहम्मद कलीम ने बताया की लगभग चार माह बीतने के बाद हमें कभी बाराबंकी व कभी गोंडा भेज कर दौड़ाया जाता है पीड़ित ने  रूदौली कोतवाली पुलिस द्दारा 5/7/2018 को मुकदमा लिखे जाने के बाद भी अब तक बैंक से जाल साजी व फ्राड करके 52 हज़ार रुपये निकालने वाले गिरोह पर किसी तरह की कार्यवाही न किए जाने से काफी पीड़ित व परेशान मोहम्मद कलीम ने पुलिस उपमहानिरीक्षक/अतिरिक्त महानिदेशक लखनऊ के आनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर जालसाजी व फ्राड करके बैंक से रुपये निकालने वाले सलाहुद्दीन पुत्र हनीफ पर दर्ज मुकदमे के आधार पर स्थानीय पुलिस को कार्यवाही करके रुपए दिलाए जाने व जालसाज पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे