सुनील उपाध्याय
बस्ती । युवा विकास समिति द्वारा प्रेस क्लब में पुस्तक मेले में लगाए गए स्टालों पर मंगलवार को पुस्तक प्रेमियों की भीड़ दिन भर लगी रही । मेले में आयोजित कृषि कार्यशाला में दूर-दराज से आये किसानों नें खेती बाड़ी से जुडी पुस्तकों की खरीददारी की। इस अवसर पर किसानों के साथ किसान गोष्ठी और किसान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उपनिदेशक कृषि डॉ बलराम वर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा की किसान उन्नत तकनीकी और ज्ञान का प्रयोग कर न केवल खाद्यन्न उत्पादन बढ़ा सकते है बल्कि अपनी आमदनी भी बढ़ा सकते है। जिला कृषि अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव नें कृषि महकमें से जुडी अनुदान योजनाओं की जानकारी दिया। कृषि विज्ञान केंद्र बंजरिया के प्रभारी डॉ एस एन सिंह ने धान के फसल की कटाई और उसके भण्डारण से जुडी जानकारियां प्रदान की। विषय वस्तु विशेषज्ञ राघवेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा की किसानों की जानकारी बढाने में पुस्तकें मील का पत्थर साबित हो सकती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र नाथ तिवारी ने कहा की अगर खेती-बाड़ी में आमदनी को बढ़ाना चाहते है तो उसके लिए समय के साथ आने वाले बदलावों को अपनाना होगा। इसके लिए खेती बाड़ी से जुडी अध्ययन सामग्री के अध्ययन की आदत डालनी होगी। भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रविशंकर मिश्रा ने पुस्तकों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
मेले में डॉन वास्को स्कूल, इन्डियन पब्लिक स्कूल सुपर किड्स एकेडमी व आर्य कन्या, के बच्चों ने भ्रमण कर पुस्तकों के बारे में जानकरी कर पसंद की पुस्तकों की खरीददारी की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को बुधवार की पुरस्कृत भी किया जाएगा। किसान सम्मान के दौरान प्रगतिशील किसानों को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया जिसमें प्रमुख रूप से राममूर्ति मिश्र, आज्ञाराम वर्मा, राजेंद्र सिंह, कौशल किशोर सिंह, अरविन्द पाल, अरविन्द सिंह, विजेंद्र पाल , परमानन्द सिंह सहित कई किसान शामिल रहे। इस दौरान शुभ्रा सिंह, डॉ रमा शर्मा , अमरेश पाण्डेय अमृत , अभिनव चतुर्वेदी, विपुल ओझा, डॉ नवीन सिंह , पंकज त्रिपाठी, सचिन्द्र शुक्ला, सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर सम्मानित होंगी महिला विभूतियाँ
बुधवार को होने वाले सात दिवसीय पुस्तक मेले के समापन अवसर पर देश के अलग अलग क्षेत्रों से आने वाली महिलाओं को अक्कू महिला शक्ति सम्मान से नवाजा जाएगा। जिसमें हरियाणा की भारतीय महिला फुटबाल टीम की पूर्व कप्तान सोना चैधरी, लखनऊ की साहित्यकार मानसी द्विवेदी व बिन्दू वर्मा,बलरामपुर की विभा सिंह , मध्यप्रदेश की साहित्यकार बिन्दू पाण्डेय, बलिया की ग्राम प्रधान स्मृति सिंह , बस्ती की गायिका रंजना अग्रहरी, शुभ्रा सिंह, सिम्मी भाटिया, सुनीता यादव, के अलावा दुनिया के सबसे कम उम्र लेखक का खिताब पा चुके व्योम बामल, स्मार्ट विलेज हसुड़ी औसानपुर के ग्राम प्रधान दिलीप कुमार त्रिपाटी सहित कई विभूतियाँ सम्मानित होंगी यह कार्यक्रम बुधवार की सुबह दस बजे से शुरू होगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ