Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती के किसानों के लिए बुरी खबर .............😭











सुनील उपाध्याय 
बस्ती यूपी । बस्ती जिले के गन्ना किसानों को बढ़ा झटका लगा है । बस्ती जिले की 2 चीनी मिलें जल्द ही बिक जाएगी। जिससे इस बार गन्ना किसानों को अपना गन्ना बेचने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा । वही मिल चालू कराने को लेकर आशान्वित धरनारत मिल किसानों के लिए भी यह बड़ा झटका है । 





बस्ती जिले की वाल्टरगंज व बस्ती सुगर मिल जल्द ही बिक जाएगी इस बात का खुलासा  जिलाधिकारी राजशेखर के साथ कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट अवधेश गुप्त, ज़ोनल फाइनेंस कंट्रोलर एचएन शुक्ला और चीनी मिलों के कर्मचारी प्रतिनिधियों के मीटिंग में हुआ । मीटिंग के दौरान अधवेश गुप्ता ने बताया कि वाल्टरगंज मिल की डील अंतिम दौर में है। डील फाइनल होने क्व बाद मिलने वाले टोकन मनी से अप्रैल 2018 से कर्मचारियों का बकाया वेतन  3.5 करोड़ व किसानों का 42 करोड़ और गन्ना समिति का 81 लाख बकाया भुगतान किया जाएगा। हफ्ते दस दिन में वाल्टरगंज मिल बिक जाएगी । 







बैठक के दौरान डीएम ने 15 नवंबर तक का वेतन भुगतान और नवंबर के अंत तक किसानों के बकाया भुगतान करने के दिये निर्देश। साथ ही बुधवार को वॉइस प्रेसीडेंट से सभी बकाया के सम्बंध में लिखित पत्र देने को कहा है । अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो नई कम्पनी वाल्टरगंज चीनी मिल को 45 से 60 दिनों के भीतर मरम्मत कर चालू कर सकती है । वैसे इस तरह की सम्भावना काफी कम है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे