Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फिल्म में रोल दिलाने के नाम पर युवती की लूटी अस्मत,मुकदमा दर्ज











 आरोपी शिया सेंटल वक्फ बोर्ड का सदस्य व मकबरा बहू बेगम का है मुतवल्ली


वासुदेव यादव
अयोध्या। फैजाबाद, बीजेपी सरकार में आज़कल जिले में हो रही एक विवादित फिल्म की शूटिंग के दौरान रोल दिलाने के नाम पर एक महिला कलाकार के साथ जबरन दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना शहर के एक होटल में घटी। आरोपी को पुलिस ने रात में ही युवती के साथ जबरन रेप करने पर कमरे से ही गिरफ्तार कर लिया गया।






   एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि जिला फैजाबाद फिल्म की शूटिंग का मामला है। महिला की शिकायत पर धारा 376 व 511 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कारवाई की जायेगी।




        पीड़ित युवती का आरोप है कि ‘‘जिला फैजाबाद फिल्म में सहयोगी व कलाकार की भूमिका निभाने वाले अशफाक हुसैन जिया ने उसे रोल दिलाने के नाम पर लखनऊ से फैजाबाद बुलाया। दशहरे में वह उनसे मिल चुकी थी। जब वह लखनऊ से फैजाबाद आयी तो उसने जिया को फोन किया तथा जिया ने अपने ड्राईवर को उसे लाने के लिए भेजा। होटल में आने के बाद उसे कमरे की चाभी देकर लेट होने के कारण रोल खत्म होने की जानकारी दी। इसके बाद होटल के कमरे में पहुंचकर बोला कि पहले हमें खुश करो तो तुम्हें भी रोल देकर खुश कर देंगे। फिर जबरन वह मेरे साथ छेड़छाड़ व रेप का प्रयास किया। उसने मेरे साथ जो घटिया हरकत की उसकी बता नही सकती हूं। जानवरो की तरह मेरे साथ घिनौना कृत्य किया हैं। 






इसी बीच उसके एक साथी ने कमरे में पहुंचकर उसे अभियुक्त जिया के चंगुल से किसी तरह छुड़ाया।
         वहीं होटल के कर्मचारियों के अनुसार रात में काफी हंगामा हुआ था तथा यहां पर पुलिस आयी थी। मामले में अशफाक हुसैन जिया का कहना है कि वह उस महिला को जानते तक नहीं है। वह इस प्रकार का आरोप क्यों लगा रही है। इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। जांच में मामला सामने आयेगा। आरोपी अशफाक हुसैन जिया शिया सेंटल वक्फ बोर्ड का सदस्य व मकबरा बहू बेगम के मुतवल्ली भी है। जिसके कारण मामला काफी हाई प्रोफाइल हो गया। बहरहाल इस फ़िल्म को लेकर गत दिनों फैज़ाबाद में रावण पुतला दहन के दौरान भी रात को बिना परमिशन के हो रहे शूटिंग के दौरान यहां के लोगो ने हीरो को ही पीट दिया था।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे