शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ ! प्रदेश के लोकप्रिय नेता कुण्डा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के 49वें जन्मदिन पर कुण्डा में राजा भैया के प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव और बाबागंज विधायक विनोद सरोज की अगुवाई में ब्लाक सभागार कुंडा में केक काटा गया। जहां समर्थको ने राजा के दीर्घायु होने की कामना करते गरीबों की सेवा करने का संकल्प लिया।केक काटने के बाद पूरा राजा भइया परिवार कुण्डा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचा ।
जहां मरीजो और उनके तीमारदारों को फल बांटा गया। इस दौरान बाबागंज विधायक विनोद सरोज जी ने कहा राजा भैया सर्वसमाज के नेता है। राजा भैया ने गरीबों के उत्थान के लिए जो मिशन चलाया है हम उस मिशन को राजा भैया परिवार के साथ पूरे प्रदेश के जन जन तक पहुंचाकर गरीबों और जरूरत मंदो की सेवा का संकल्प लेते है।
इसी प्रकार बाबागंज ब्लाक परिसर में ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह की अगुवाई में राजा भैया समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और खुशियां मनाई ।उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख कुंडा संतोष सिंह, जिला पंचायत सदस्य बब्लू सिंह सपा जिला उपाध्यक्ष छविनाथ यादव सीपी सिंह आशीष सिंह नितीश पांडेय राज गुड्डू गुप्ता इंद्रदेव पटेल समेत सैकडो समर्थक और कार्यकर्ता रहे !



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ