शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ : तहसील पट्टी क्षेत्र के तरुण चेतना संस्थान के कार्यालय पर आज वेरिटे संस्था यूएसए अमेरिका की सीनियर प्रोग्राम मैनेजर सारा लाइन्स व आस्क इंडिया गुड़गांव की सन्खमाला सेन, रिभया सरना व अभिजीत मोहंती के साथ तरुण चेतना कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता की। यूएसए यानी अमेरिका की सारा लाइंस ने पत्रकारों को बताया कि हम प्रवासी भारतीयों के लिए इंडिया आई हैं इंडिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में यह जानकारी चाहते हैं कि यहां से प्रवासी भारतीय जो विदेश जाते हैं
सरकार द्वारा क्या सुविधा उपलब्ध कराई जाती है कभी-कभी हमें यह जानकारी होती है कि रोजगार दिलाने के नाम पर फर्जी दलालों के चंगुल में पड़ जाने पर उनका धन लुट जाता है बिना जानकारी के अभाव में या सही ढंग से जानकारी ना होने पर बेहतर जिंदगी जीने की लालसा में एक बेरोजगार का परिवार धन देकर बर्बाद हो जाता है इन्हीं सब की जानकारी के लिए हम गुड़गांव की संस्था आस्क इंडिया की सोन्खमाला के साथ यहां आई हैं यही जानकारी लेकर के हम प्रयास करेंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह से ठगी के शिकार लोगो की मदद की जाए। कार्यक्रम में अभिजीत ने बताया कि अभी तक उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में एक कार्यालय है जहां इसके संबंध में सरकारी रूप से जानकारी दी जाती है और प्रवासी भारतीयों की मदद के लिए टोल फ्री नंबर भी है लेकिन गांव के गरीब लोग जानकारी के अभाव मे वहां तक नहीं पहुंच पाते हैं
जिसके कारण से आए दिन विदेश जाने के नाम पर प्रवासी ठगी का शिकार होते हैं यू पी पुलिस पर ढीला रवैया अपनाने का आरोप लगाया की ठगी के शिकार लोगों का मुकदमा तो पुलिस दर्ज कर लेती है पर अपनी जांच ठगी के शिकार व उसके संबंधित व्यक्ति जिसके माध्यम से फर्जी एजेंट तक पहुंचाया जाता है वहीं तक इनकी जांच रहती है लेकिन कभी भी इन्होंने जो फर्जी कार्यालय महाराष्ट्र दिल्ली अथवा अन्य महानगरों में फर्जी कार्यालय खोलकर विदेश भेजने का काम करने वाली फर्जी संस्था के विरुद्ध आज तक पुलिस कोई कार्यवाही नहीं की ना इनकी जांच वहां तक पहुंच पाई इधर उधर घुमा कर के जांच को समाप्त कर देते हैं
जिसके कारण आए दिन नवयुवक रोजगार के नाम पर ठगी का शिकार हो रहे हैं इन्हीं सब की जानकारी के लिए तरुण चेतना के संस्थापक नसीम अंसारी को साथ लेकर के जनपद प्रतापगढ़ के कई ग्राम पंचायत ब्लॉक में जा करके हमें जानने का प्रयास कर रहे हैं जो सरकार व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक बात पहुंचाई जाएगी। पत्रकार वार्ता में बहुता, सरायमधई व नेवादा से भी विदेश भेजने के नाम पर कई बेरोजगारों से ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ