ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्सोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर देवीपाटन मंडल के आयुक्त सुधेश कुमार ओझा ने आयुक्त सभागार में तथा कलक्ट्रेट सभागार में डीएम कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कमिश्नर व डीएम ने सभागार में अधिकारियों, कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि वे सब देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करें तथा देशवासियों में भी यही संदेश पहुंचाने का कार्य करें। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की दूरदर्शिता एवं देश के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों व सहयोग को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि पटेल जी का पूरा जीवन दर्शन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत के रूप है, जो सदैव अनुकरणीय है। सभागार में मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे सब देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान दें। इसके बाद सभागार में ही देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि बलिदान दिवस के अवसर पर भारतीय गणतंत्र राज्य का संकल्प दिलाया और वे लोकसेवक के रूप में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और निष्ठा के पालन करेंगे।
इस दौरान अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल, एडीएम रत्नाकर मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट सुभाष चन्द्र प्रजापति, एसडीएम सदर एसएन त्रिपाठी, अपर उपजिलाधिकारी बीके प्रसाद, नाजिर सदर सुनील कुमार, जेए सीपी मिश्र, ईडीएम अमित गुप्ता, विशाल श्रीवास्तव, मनमोहन अरोड़ा, आयुध लिपिक संदीप तिवारी, आपदा विशेषज्ञ राजेश कुमार, इंद्रजीत गौड़, रवि के साथ ही कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में मनकापुर नगर में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर बुधवार को एपी इंटर कालेज के खेल मैदान से विद्यालय के छात्र छात्राएं, अफसर, कर्मचारी, जनप्रतिनिध, स्थानीय सहित सैकड़ों लोगों की एकता रैली को सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह व समाज कल्याण मंत्री रामपति शास्त्री, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया
इसके पूर्व खेल मैदान में मुख्य अतिथि भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल जी एकता के कर्णधार थे जिसे आज पूरा देश एकता दिवस के रूप में पटेल जयंती मना रही है। हम लोग इस रन फार यूनिटी को रोज करें तो सेहत, स्वास्थ्य, लंबी आयु के साथ-साथ एकता भी कायम होगा।
इसी क्रम में समाज कल्याण मंत्री श्री शास्त्री ने भी पटेल जी के जीवन पर आधारित बातें बताते हुए कहा कि जब देश आजाद हुआ था तब राजनीतिक लोगों ने पटेल जी को प्रधान मंत्री बनने नही दिया गया। बल्कि उन्हें दरकिनार कर अपने स्वार्थ में भारत टुकड़े करके दो प्रधान मंत्री बन गए और भारत के अभिन्न हिस्से कश्मीर को विवाद में डाल दिया गया जिसका आज पूरा देश झेल रहा है।




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ