शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ ! नगर के महुली रोड चिलबिला क्षेत्र स्थित संस्कार प्रज्ञा वर्धन एकेडमी में विद्यालय के बच्चों द्वारा मंगलवार को अग्रवाल संस्कार कलांजलि मेले का भव्य आयोजन किया गया । मेले में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों और निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई जिसका मेले में बच्चों ने खूब लुफ्त उठाया ! मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी राजकमल यादव ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राज कमल यादव ने अपने मुख्य अतिथि संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का बौद्धिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए बच्चों को हर क्षेत्र में परांगत होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए । इस मौके पर मौजूद जय नारायण अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए मेला का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि मेला आयोजन का उद्देश्य बच्चों का विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित करना है। स्वयं बच्चों ने बेहतर व्यंजन बनाकर लोगों को उसका उन्होंने कहा कि स्वाद लेने के लिए आकर्षित किया।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीतू राजेश अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय द्वारा बच्चों में आत्म विश्वास जागृत करने के लिए बाल मेला लगाया गया है।उन्होंने कहा कि बाल मेला बच्चों के भविष्य निर्माण में सहायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से शिक्षा लेने के प्रति ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में ललक उत्पन होगी।
इस अवसर पर विद्यालय कैंपस में बच्चों द्वारा लगाए गए मेले में विभिन्न प्रकार के स्टालों पर मेले में आए अभिभावकों व मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी राजकमल यादव ने जमकर खरीददारी कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया! बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए किए गए मेले के आयोजन पर बच्चों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिससे सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई ! इस मौके पर राजेश अग्रवाल मंत्री के प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, संतोष दुबे सुभाष चन्द्र, इशरत उल्ला सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षक आएं मौजूद रहे ! अंत में विद्यालय के संरक्षक जय नारायण अग्रवाल ने विद्यालय परिवार की ओर से आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किए ! इसके पूर्व कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार की ओर से राजेश अग्रवाल ने किया !




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ