अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर स्थापित सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी तथा 50 वीं वाहिनी द्वारा संयुक्त रूप से भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया । एसएसबी मुख्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों व जवानों को एकता अखंडता एवं देश की रक्षा की का शपथ दिलाया गया
सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी के कमांडेंट प्रदीप कुमार ने बताया की 31 अक्टूबर 2018 को सरदार बल्लभ भाई पटेल के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष पर 9 वी वाहिनी एवं 50वीं वाहिनी व दोनों वाहिनियों के समस्त सीमा चौकियों में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया तथा बल कर्मियों द्वारा एकता एवं अखंडता का शपथ लिया गया। समारोह में दोनों बल के कर्मियों ने शपथ लिया कि "राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित कर दूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा" और यह भी शपथ लिया गया कि अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका । समस्त बल कर्मियों ने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प ग्रहण किया ।
समारोह में उपस्थित दोनों वाहिनी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व जवान शामिल रहे । मौके पर 50 वी वाहिनी की ओर से उप कमांडेंट बृजेश सिंह प्रतिहार, घनश्याम सिंह सहायक कमांडेंट (संचार ), 9वी वाहिनी की तरफ से डॉक्टर एल.डी सिंह सहायक कमांडेंट (पशु चिकित्सक), रजत पांडे सहायक कमांडेंट (संचार), डॉ सोहेल पठान खान सहायक कमांडेंट चिकित्सक, महिला डॉक्टर तस्नीम डोलटी सहायक (चिकित्सक) के अलावा दोनों वाहिनी के समस्त अधीनस्थ, अधिकारी व जवान उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ